सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अध्ययनरत् छात्रों को वैश्विक स्तर पर तैयार करने एवं उनके तकनीकी विकास के लिए विश्व स्तर की कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों सें पारस्परिक विचार विमर्श एवं वार्तालाप करना साथ ही उनके द्वारा स्थापित मल्टीनेशनल कम्पनियों के कार्य की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उक्त उद्ेश्यों की पूर्ति एवं रोजगार प्राप्ति के लिए ”दुबई,यूनाइटेड अरब आॅफ अमीरात,के वल्र्ड ट्रेड सेंटर” में विश्व स्तर पर उत्कृष्ट आयोजित होने वाले ‘‘खाद्य व्यापार मेला, गल्फ फूड 2017‘‘ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक फूड टेक एवं एमबीए के छात्र 26 फरवरी 2017 से 2 मार्च 2017 तक आयोजित एग्जिबिशन में भाग लेंगें। इस दौरान छात्रों का मार्गदशन फूड टेक्नालाॅजी विभागाध्यक्ष इंजी राजेश कुमार मिश्रा एवं मैनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चंदन सिंह करेंगें। जल्द ही वि.वि. मैकेनिकल,सिविल,इलेक्ट्रिकल,माइनिंग एवं सीमेंन्ट सहित अन्य विभागों के छात्रों को विदेश यात्रा पर भेजेगा।इस बावत संबंधित विभाग प्रमुख विदेशी वि.वि. एवं उद्योंगों से संपर्क स्थापित कर रहे है। स्मरणीय है कि एकेएस वि.वि. का विभिन्न विदेशी वि.वि. से स्टूडेन्ट एक्सचेन्ज,फैकल्टी एक्सचेंज आदि पर मेमोरेन्डम आॅफ अन्डरस्टैन्डिंग हस्ताक्षरित हैं। वि.वि. की स्थापना के अल्प समय में ही वि.वि. के छात्र यह विशिष्ट अवसर प्राप्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना में बीटेक फूड टेक्नालाॅजी कोर्स एवं प्रबंधन विभाग के अंतर्गत एमबीए कोर्स विगत दो वर्षो से प्रभावशाली ढंग से संचालित हो रहा है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना