सतना। एकेएस वि.वि. सतना में हेल्थ वाच टेलीडायग्नोस्टिक्स प्रा.लि. द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन कार्डियालाॅजिस्ट हेल्थकेयर एक्जिकीटिव्स के रूप में किया गया। कंपनी द्वारा बताया गया कि चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र दिल्ली एवं चेन्नई होगा। एकेएस वि.वि. के बायोटेक्नालाॅजी बी.फार्म, एम.फार्म, बी.एससी. एम.एससी., बी.टेक बायोटेक्नालाॅजी 2016-17 के पासआउट विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। चयनित विद्यार्थियों का सैलरी पैकेज 2 लाख 50 हजार पर एनम निर्धारित हुआ है। चयनित विद्यार्थियों मे अभिलाषा कुशवाहा,दिविशा नेमा,राजन तिवारी,सुग्रीव चैधरी सभी छात्र बीएससी,बायोटेक्नाॅलोजी शामिल है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक और विभागाध्यक्ष बायोटेक कमलेश चैरे ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।