सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के सीएस विभाग के पाॅच छात्र इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आॅन इंन्र्फोमेशन टेक्नाॅलाॅजी में विद्वजनों के बीच पोस्टर प्रजेन्ट करेंगें। कार्यक्रम 22 और 23 दिसम्बर को भुवनेश्वर,उडीसा मे आयोजित होगा। इसमें शुभाशीष दास,अंजली सोनी का पेपर प्रजेन्टेशन का विषय बिग डाटा और हाडुप ,राहुल गुप्ता और ममता सरोज के पोस्टर प्रजेन्टेशन का विषय मैसिव मेमो और चंदन कुमार के पोस्टर का विषय लोड बैलेन्सिंग इन क्लाउड कम्प्यूटिंग है कार्यक्रम स्थल सिलिकाॅन इंन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाॅजी,भ्ुावनेश्वर है।