b2ap3_thumbnail_IMG_2528.JPGb2ap3_thumbnail_secl2.JPGb2ap3_thumbnail_aks-building-1_20171220-053854_1.JPG                               सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में कुलदीप प्रसाद, एसईसीएल के डायरेक्टर ने औपचारिक विजिट की। वि.वि. की वि के भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न संकायों की एकेडमिक गतिविधियों और इंन्फ्रास्ट्रकचर के बारे मे जानकारी प्राप्त की। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक ने कुलदीप प्रसाद से सौजन्य मुलाकात की। मि. प्रसाद ने एकेएस वि.वि. की विजिट के बाद कहा कि वि.वि. माइनिंग के क्षेत्र मे सही दिशा में आगे बढ रहा है और विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा उन्नत एवं समयपरक है जिससे यहाॅ से योग्य प्रोफेशनल्स तैयार होगें जो भविष्य मे भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों के लिए अहम कार्य करेगें। उन्होंने वि.वि. के उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.के.प्रधान,इंजी.डीन इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.,मनीष अग्रवाल फैकल्टी के साथ अन्य वरिष्टजन उपस्थित रहे।