सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग के डायरेक्टर प्रो. जी.सी.मिश्रा के साथ डाॅ. के.एन. भट्टाचार्य और डाॅ. एस.के. झा ने एनसीबी के 15वें इंटरनेशनल सेमिनार में सफल सहभागिता दर्ज कराई। इंटरनेशनल सेमिनाॅर नेशनल काउन्सिल फाॅर सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मैटैरियल द्वारा आयोजित किया गया जिसका विषय सीमेन्ट,कंक्रीट और बिल्डिंग मटेरियल था। 5 से 8 दिसम्बर 2017 तक नई दिल्ली में चले सेमिनाॅर मे 21 देशों के 1200 के करीब प्रतिनिधियों ने सहभागिता दर्ज करवाई जिसमें भारतवर्ष के सभी सीमेन्ट प्लांट के प्रतिनिधि बडी संख्या मे शामिल रहे। गौरतलब है कि यह एशिया का सबसे बड़ा सीमेन्ट और बिल्डिंग मटेरियल पर सेमिनार था उल्लेखनीय है कि ‘‘सस्टेनेबल कांस्ट्रक्शन पै्रेक्टिसेस‘‘ विषय पर आयोजित सेशन की विश्वविद्यालय के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने अध्यक्षता भी की। उन्हांेने एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग की चर्चा भी की और स्टूडेन्टस और उनकी टेªनिंग दक्षता भी बताई।