b2ap3_thumbnail_aks-building_20171209-095356_1.JPGb2ap3_thumbnail_mk-pandey.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में राजहंस फर्टिलाइजर्स इंडिया लिमि. द्वारा वि.वि. में एम.एससी. एव ंबी.एससी. एग्रीकल्चर छात्रों का टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया गया। वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर मि. एम.के. पाण्डेय ने बताया कि ख्याति के अनुरूप भारत वर्ष की सभी प्रतिष्ठित कम्पनियां प्लेसमेंट के लिए नियमित रूप से कैम्पस का आयोजन करके सभी संकाय के छात्रों का चयन कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को देश की सुप्रसिद्व कंपनी राजहंस फर्टिलाइजर्स इंडिया लिमि. ने एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस का आयोजन किया जिसमें विश्वविद्यालय के 20 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। विद्यार्थियों का सेलरी पैकेज 1 लाख 50 हजार पर एनम तय किया गया है। ग्वालियर की कंपनी के द्वारा वि.वि. के विद्यार्थियों के जाॅब के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव के दौरान छात्रों ने टेलीफोनिक इंटरव्यू में अपनी स्किल्स के बारे में इंटरव्यूवर से चर्चा की। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन इंदौर रीजन के लिये किया जायेगा जिसकी घोषणा सोमवार को की जायेगी।