b2ap3_thumbnail_aks-building_20171206-075219_1.JPGb2ap3_thumbnail_Pradeep-Chaurasiya.JPGb2ap3_thumbnail_Dheerendra-Ojha_20171206-075151_1.JPGb2ap3_thumbnail_vivek-kumar.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज ने अलग अलग क्षेत्रों मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी में कार्यरत विवेक कुमार सिंह को आर्गेनाइजिंग कमेटी प्रगति 2017 के 2 दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस प्रमोटिंग एण्ड रीइनविगोरेटिंग एग्री हार्टी टेक्नालाॅजीज इनोवेशन्स धनबाद, झारखंड में यंग प्रोफेशनल्स अवार्ड से नवाजा गया। काॅमर्स विभाग के फैकल्टी धीरेन्द्र ओझा का पेपर‘‘एफडीआई इम्पैक्ट अपान इंडियाज इकोनामिक डेव्हलपमेंट विद स्पेशल रिफरेंस टू रिटेल सेक्टर’’ इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने रिसर्च पेपर में विस्तार से एफडीआई पर तथ्यपूर्ण तार्किक एवं न्यायसंगत तथ्य रखे हैं। जबकि मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप चैरसिया को इंटरनेशनल जर्नल आॅफ साइंस, टेक्नालाॅजी एण्ड मैनेजमेंट गाजियाबाद के एडिटोरियल बोर्ड की सदस्यता प्राप्त हुई है। इसके पूर्व डाॅ. चैरसिया ने जीएसटी और एनजीओ से संबंधित पेपर भी प्रजेंट किये हैं।फैकल्टीज के कार्यो की वि.वि. प्रबंधन ने सराहना की है।