सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में ख्याति के अनुरूप भारत वर्ष की सभी प्रतिष्ठित कम्पनियां प्लेसमेंट के लिए नियमित रूप से कैम्पस का आयोजन करके विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन कर रही है। इसी कड़ी में सीमेंन्ट इंडस्ट्री मे तेजी से उभरते नाम केजेएस के एचआर मैनेजर ने कैम्पस का आयोजन किया। एकेएस विश्वविद्यालय,राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के एमएससी एवं बीएससी पासआउट विद्यार्थियों ने कैम्पस में पार्टिसिपेट किया। कैम्पस के दौरान 125 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। इनमे से छात्रों का चयन क्वालिटी कन्ट्रोलर के रुप मे कंपनी द्वारा किया जाएगा। क्वालिटी कन्ट्रोलर पद के चयन के लिए विषय पर चर्चा, लिखित परीक्षा, टेक्निकल परीक्षा,एचआर राउण्ड वन-टू-वन डिस्कसन किया गया। विद्यार्थियों का सेलरी पैकेज दो लाख पर एनम तय किया गया है। चयनित छात्रों का वर्कफील्ड सतना, मैहर रहेगा। चयनित छात्र दो लाख पर एनम के पैकेज पर कार्य करेंगें।