b2ap3_thumbnail_IMG-20171129-WA0010-1.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_4446_20171202-043859_1.JPG

सतना,। एकेएस वि.वि. की पुरुष वर्ग की खो-खो टीम युनिवर्सिटी नेशनल गेम्स मे भाग लेने के लिये वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय,जौनपुर में अपना दमखम दिखाएगी। वि.वि. प्रबंधन के साथ साथ सभी फैकल्टीज ने पुरुष खो-खो टीम को मुकाबले के लिये शुभकामनाएं दी हैं । एकऐस विश्वविद्यालय सतना के क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि एसोसियेशन आॅफ इंडियन यनिवर्सिटीज के नेशनल गेम्स मे एकेएस वि.वि. की खो-खो टीम ने कोहलन वि.वि. की महिला खो-खो टीम को शिकस्त देकर शानदार खेल का मुजाहिरा किया। जबकि महिला खो-खो टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाइयां दीं।