b2ap3_thumbnail_gk-pradhan.jpg

सतना, गुरुवार।एकऐस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टीज विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वि.वि. का प्रतिनिधितव कर रहे हैं। वि.वि. की विशिष्ट साख के अनुरुप विभिन्न देशों के साथ विभिन्न विषयों पर वि.वि. के एमओयू भी है । एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने थाइलैंड की सरकारी विद्युत जनरेशन संस्था, ईगाट के पावर प्लांट और लिग्नाइट खदान उत्तरी थाइलैंड के लपांग डिस्ट्रिक्ट के मायमो में अपना पेपर प्रजेंट किया। यह इंटरनेशनल कांफ्रेंस‘‘ कोल माइनिंग एण्ड युटिलाइजेशन फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट‘‘ विषय पर 23 और 24 नवंबर को आयोजित की गई। एकेएस वि.वि. के प्रतिनिधि के तौर पर इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने ‘‘हाईवाल माइनिंग‘‘ पर अपना पेपर प्रजेंट किया। डाॅ. प्रधान ने बताया कि उनके पेपर का विषय काफी सराहा गया। ‘‘हाईवाल माइनिंग‘‘ ओपन कास्ट माइनिंग मध्यप्रदेश की शारदा ओपनकास्ट माइनिंग सोहागपुर क्षेत्र एसीसीएल में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश व टाटा स्टील की खदानों मे भी यह तकनीक प्रचलित है। इसमें कोयले की गुणवत्ता और इसको सुरक्षित रखना दोनों सरल होता है। लपांग थाइलैंड में आयोजित कांफ्रेंस में इंडोनेशिया एवं फिलीपींस के विशेषज्ञों ने डाॅ. प्रधान से इस तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की।इंटरनेशन कांफ्रेंस के मौके पर 30 से ज्यादा देशों के 150 प्रतिनिधियों ने अपनी राय सस्टेनेबल डेव्हपमेंट पर व्यक्त की इसी क्रम में बताना उल्लेखनीय होगा कि फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एकेएस वि.वि. व मायमो खदान के मुख्य अधिकारी एम्पोन किटीचोटकुल ने मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किये। इस एमओयू के तहत निकट भविष्य में वि.वि. के इंजीनियरिंग संकाय के फैकल्टीज के साथ वि.वि. के 10 छात्र थाइलैंड में वोकेशनल ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे यह ट्रेनिग अनवरत जारी रहेगी जिसमें अलग-अलग छात्र सहभागिता दर्ज कराऐंगें। डाॅ. प्रधान के इस सफल इंटरनेशनल पेपर प्रजेंटेशन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने उन्हें बधाई दी है। डाॅ. ज्ञानेन्द्र कुमार प्रधान को मि. एम्पोन किटीचोटकुल से सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया।