सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की महिला खो-खो टीम जीत के जज्बे के साथ हर वर्ष की भंाति इस वर्ष भी एसोशियेशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में आयोजित यूनिवर्सिटी नेशनल गेम-2017-18 में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। मुकाबला बी.बी.एस पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में 22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित है। जिसमें विभिन्न वि.वि. की खो-खो टीमों से एकेएस वि.वि. की टीम प्रतिस्पर्धा में अपना दम-खम दिखायेंगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष एकेएस विश्वविद्यालय के महिला खो-खो टीम ने क्वार्टर फाइनल तक खेलकर उत्कृष्ट खेल का मुजाहिरा किया था। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय स्पोर्टस आॅफीसर सुनील पाण्डेय ने बताया कि वि.वि. की टीम प्रतिस्पर्धा में पूरी तैयारियों के बाद उतर रहीं है और अन्य टीमो को कडी टक्कर देने का खिलाडियों में मनोबल है। वि.वि. की टीम को वि.वि. प्रबंधन ने जीत के लिए शुभकामना दी है।