सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में प्रसन्ना कुमार, विनय मोरे, संदीप शर्मा और धर्मेन्द्र उपाध्याय द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर छात्रों से परिचर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान एकेस वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ वि.वि. के विभिन्न संकायों के 400 से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। रोड सेफ्टी पर व्याख्यान देते हुए विनय मोरे ने कहा कि फोन पर बातचीत करना दुर्घटनाओं का आमंत्रण है। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में प्रतिदिन तकरीबन 400 लोग इन सड़क दुर्घटनाओं में कालकवलित हो जाते हैं। मि. मोरे ने कहा कि रोड सेफ्टी पर अभी तक 500 से ज्यादा सेमिनार संस्था द्वारा आयोजित किये जा चुके हैं। विभिन्न क्लिपिंग्स के माध्यम से उन्होंने छात्र छात्राओं से सवाल जवाब भी किया। परिचर्चा संपन्न होने के बाद वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि. इस दिशा में अभिनव पहल के लिये तैयार है और लोगों में इस बावत् जागरुकता आये इसके लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।