सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार मे बायोटेक के सीनियर्स ने जूनियर्स छात्रों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर कलाकार स्टूडेन्टस ने कला के विविध आयामों गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। वेस्टर्न संगीत का रंग जहाॅ जमकर धमाल मचाने के काम आया वहीं पंजाबी ढोल नगाडे की थाप पार्टी मे रंग जमाने में कामयाब रही। एंकर्स ने भी शेरो-ओ-शायरी से रंग जमाया। कार्यक्रम मे एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपतिडाॅ.हर्षवर्धन,एग्रीकल्चर डीन डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजी.आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ कमलेश चैरे के साथ बायोटेक के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।