सतना। एकेएस वि.वि. की महिला बैडमिंटन टीम ने प्री क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने में सफलता पाई, इसी तरह बास्केटबाल पुरुष वर्ग की टीम ने कलीकोटे युनिवर्सिटी से पहला राउण्ड खेलते हुए दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया, वालीबाल पुरुष वर्ग की टीम ने सेंचुरियन युनिवर्सिटी से पहला मैच जीतते हुए दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि केआईआईटी युनिवर्सिटी भुवनेश्वर की मेजबानी में इस बार 4 खेलों का नेशनल गेम्स 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2017 तक आयोजित किया गया। जिसमें ईस्ट जोन के 255 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता दर्ज कराई। सक्रिय रूप से एकेएस वि.वि. की 36 सदस्यीय टीम ने विभिन्न गेमों में सहभागिता दर्ज की। ये सभी टीमें वि.वि. क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय एवं सुश्री प्राची सिंह बघेल के नेतृत्व में गई थी। वि.वि. प्रबंधन की ओर से कुलपति पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, आर.एस. त्रिपाठी एवं सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स एवं विभाग प्रमुखों ने स्पर्धा के प्रतिभागियों को बधाई दी है।