सतना। एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश ए वाउ का पेपर आईजेआरटीईआर जर्नल वायलूम-3 इश्यू-9 के सितम्बर 2017 एडीशन में प्रकाशित हुआ है। अखिलेश ए वाउ के पेपर का विषय थ्रेस होल्ड सेंसिटिव स्टेबल इलेक्शन मल्टी पाथ एनर्जी अवेयर हायर्चिकल प्रोटोकाल फार कलस्टर हेट्रोजीनियस वायरलेस सेंसर नेटवक्र्स है। जबकि कामर्स के फैकल्टीज भरत कुमार सोनी और डाॅ. धीरेन्द्र ओझा का पेपर इंस्पायरा इंडिया द्वारा बिकम एन्टप्रेन्योर एट जीरो कैपिटल विद हेल्प आॅफ सोशल मीडिया विद स्पेशल रिफरेंस आॅफ फेसबुक एण्ड इंस्टाग्राम द्वारा लिखित शोधपत्र वायलूम-7 नं. 4 अक्टूबर 2017 आॅफ इंस्पायरा जर्नल आॅफ मार्डन मैनेजमेंट एण्ड एन्टप्रेन्योरशिप आईएसएसएम 2231167एक्स जर्नल इम्पैक्ट फैक्टर 2.3982 के अंक में प्रकाशित हुआ है। प्रो. एस.एस. मोदी चीफ एडीटर ने भरत सोनी और धीरेन्द्र ओझा को बधाई दी है। जबकि वि.वि. प्रबंधन ने सभी को बधाई दी है।