सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गोरव एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी. विभाग के छात्रों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट की। डिप्लोमा पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक.पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक सातवें सेमेस्टर के 29 विद्यार्थियों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की इंडस्ट्रियल विजिट की। छात्रों को सीमेंन्ट मैन्युफैक्चरिंग,सीमेंन्ट प्रोसेसिंग,टेस्टिंग के साथ सीमेंन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। प्रिज्म सीमेंन्ट की तरफ से एच.आर.मैनेजर एन.सी.शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया जबकि वि.वि. के फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी सतीष कुमार भी छात्रों को सीमेन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से विजिट के दौरान रुबरु कराते रहे। छात्रों की विजिट में डीन इंजी.डाॅ.जी.के. प्रधान एवं शिवानी गर्ग का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।