सतना। विश्व मानचित्र पर लगातार अपनी एकेडमिक एक्सिलेंस की छाप छोड रहे विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के माइनिंग संकाय बी.टेक. अंतिम वर्ष के दो छात्रों प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार आईक्यूकोनेक्स-एफटीपीक्यू मलेशिया कान्फ्रेन्स में सफलतापूर्वक सहभागिता के बाद विश्वविद्यालय लौटे। दोनो छात्रों ने मलेशिया में आयोजित हुई फ्यूजन आॅफ टेक्नाॅलाॅजी, टुवर्डस पॅ्राफिटेबल क्वेरिंग के साथ इनडोर एवं आउटडोर एक्जीबिशन मे भाग लिया। छात्र 31 अक्टूबर के आॅफिसियल ओपनिंग से एक नवम्बर तक आयोजित कीनोट एड्रेसेस तक उपस्थित रहे और कान्फ्रेन्स में भाग लिया। आईक्यूकोनेक्स-एफटीपीक्यू मलेशिया कान्फ्रेन्स में एकेएस वि.वि. के इंजी.डीन डाॅ जी.के. प्रधान ने काॅस्ट इफेक्टिव स्ट्रेटेजीज राॅक ब्लास्टिंग टेक्नाॅलोजी पर महत्वपूर्ण टेक्निकल पेपर एक नवम्बर को प्रस्तुत किया। विश्व के अन्य प्रतिभागी प्रतिनिधियों के समक्ष एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने एकऐस विश्वविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के कई फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं ने विदेशों में शैक्षणिक भ्रमण करके वि.वि. का नाम विश्व मानचित्र पर अंकित किया। इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार को सफलतापूर्वक सहभागिता के लिए एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, कुलपति प्रो. परितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी के साथ सभी डीन, डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने सफल सहभागिता के लिए बधाइयां दी है।