सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभाग की होनहार छात्रा रितिका शर्मा का रिसर्च पेपर जिसका विषय ‘‘डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस आॅफ ब्रांडिंग आॅफ प्रिज्म सीमेन्ट इन द रीजन‘‘ सतना म.प्र. है इस विषय पर प्रकाशित रिसर्च पेपर काफी सराहनीय रहा है। काॅस्मोपोलिटन इंटरनेशनल रिसर्च मैगजीन ‘‘ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टी डिस्प्लिनरी स्टडीज‘‘ ने रितिका का जन्रल प्रकाशित करके उन्हे शुभकामना संदेश दिया है।रितिका ने बातचीत के दौरान बताया कि यह बहुप्रशंशित रिसर्च पेपर कौशिक मुखर्जी (विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट)के मार्गदर्शन में तैयार किया। रितिका एमबीए के एचआर मार्केटिंग की थर्ड सेमेंस्टर की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. के कुलपति डाॅ. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी के साथ मैनेजमेंट के फैकल्टीज ने शुभकामना दी है।