सतना। भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 8 जुलाई से 10 जुलाई 2017 तक आयोजित ‘‘नेशनल कन्वेन्शन आॅन डिजिटल इनीशिएटिव्स फाॅर हायर एज्यूकेशन मे एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भाग लिया।गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्चतर शिक्षा के लिए डिजिटल पहल पर राष्ट्रीय सम्मेलन-‘‘सर्वोत्तम कार्यकलापों को साझा करना‘‘विषय पर एक बृहद एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया था । एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने बताया कि एकेएस वि.वि. का चयन प्राइवेट यूनि. केटेगरी मे पूरे भारतवर्ष की सभी प्रायवेट यूनिवर्सिटीज के बीच से प्रतिष्ठित आठ यूनिवर्सिटीज में किया गया। कार्यक्रम में समूचे भारतवर्ष की आठ-आठ सेन्ट्रल यूनि.,स्टेट यूनिवर्सिटीज,प्रायवेट एवं डीम्ड वि.वि. के प्रतिनिधि शामिल हुए । कन्वेन्शन मे भारतवर्ष के तत्कालीन राष्ट्रपति, महामहिम प्रणव मुखर्जी, बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रकाश जावडेकर,मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। कन्वेन्शन मे स्वयं प्रभा 32 फ्री डीटीएच चैनल्स जो उच्चतम शैक्षणिक कार्यक्रम 24घंटे एवं सातों दिन प्रस्तुत करेगा की लाॅचिंग भी की गई।इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतर प्रतिमान स्थापित करने पर विमर्श भी किया गया।