b2ap3_thumbnail_1_20170825-044702_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20170825-044704_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20170825-044705_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के ग्रेजुएट्स के लिए रिलायंसनिपाॅन लाइफ इंश्योरेंश्य का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमेंकाफी संख्या में छात्रछात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई।कंपनी द्वारा विभिन्न मापदंडों पर छात्रों का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी टेªनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारीएम.के.पाण्डेय ने देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. निरंतर कैम्पस के माध्यम से छात्रों का कॅरियर उज्जवल कर रहा है और सभी संकाय के छात्र नियमित रुप से वि.वि. की ख्याति के अनुरुप चयनित भी हो रहे हैं।छात्रों को चयन के बाद 1.80 हजार से तीन लाख साठ हजार का पैकेज प्रदान किया जाएगा।