b2ap3_thumbnail_Mukharjee-sir1.jpg

जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने की घोषणा

सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष को ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टीडिस्प्लेनरी स्ट्डीज का सदस्य बनाने की घोषणा की गयी है और उन्हे संस्था के सभी विशेषाधिकार भी प्रदान किए गये हैं। इस विषय पर घोषणा मिस्टर अनिल मेहरा, चेयरमैन, पब्लिशर, एडीटर इन चीफ, जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने की। घोषणा की संपूर्ण जानकारी jabalpurmanagementassociasion पर उपलब्ध है। वि.वि. के पदाधिकारियों ने डाॅ. कौशिक मुखर्जी को इस उपलब्णि पर बधाई दी है।