वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी रहेंगें उपस्थित-छात्रों के लिए चांसलर स्काॅलरशिप का होगा वितरण
सतना। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि एकेएस वि.वि. में भारतवर्ष का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी वि.वि. के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं के बीच उपस्थित रहेंगें एवं उन्हे संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की गरिमा पर व्याख्यान देंगें और वि.वि. की प्राचीर से झंडारोहण करेंगें। इस कार्यक्रम के बाद चाॅसलर बी.पी सोनी वि.वि. के सभागार में एक संक्षिप्त एवं भव्य कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के छात्रों को चाॅसलर स्काॅलरशिप भी प्रदान करेंगें जिसमे वि.वि.के 242 छात्र सात लाख,बान्नवे हजार आठ सौ पचास रु. की चाॅसलर स्काॅलरशिप से लाभान्वित होंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए अटेन्डेन्स,परीक्षा के अंको एवं अनुशासन के मापदंडों पर खरा उतरने पर स्काॅलरशिप की पात्रता है। वि.वि. प्रबंधन ने कहा कि छात्र कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहें और अपने चेक प्राप्त करें।