b2ap3_thumbnail_rawe--99.jpg

कृषि विज्ञान केन्द्र, मझिगवाॅ मे सीख रहे कृषि की तकनीकी-

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र, मझिगवाॅ मेें उन्नत कृषि की बारीकियाॅ सीख रहे हैं। एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के छात्रों ने रावे के समन्यवक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक कई कार्यक्रम आयोजित किए वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से विविधता के दर्शन होते है और उन्हे कार्य अनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं कृषि विज्ञान केन्द्र, मझिगवाॅ मे उन्हे कृषि कार्य का विस्तृत ज्ञान प्राप्त हो रहा है।