b2ap3_thumbnail_rawe1_20170801-091227_1.jpg

गाॅव मे पशु टीकाकरण के साथ जागरुकता की पहल    

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने ग्राम जाखी,शासकीय विद्यालय,भटवा टोला मे पौधरोपण किया जिसमे छात्र टारसन,संजय,राकेश,हनुमान आदि शामिल रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इसी कडी मे छात्र अविनाश के साथ अन्य छात्रों ने ग्राम कुलगढी मे पशु टीकाकरण का आयेाजन किया। कार्यक्रम मे एकेएस वि.वि. के डाॅ तोमर ,के.पी.मिश्रा,सुनील केवट ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए। वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से ग्रामीण संस्कृति के साथ सहजीवन के दर्शन होते है और उन्हे कार्यअनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं।