b2ap3_thumbnail_campus-1.jpgb2ap3_thumbnail_campus2.JPG

अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ने किया ग्यारह छात्रों का चयन
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में नियमित कैम्पस हो रहे हैं इसी कडी मे अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर,नोयडा ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया और वि.वि. के 11 छात्रों का चयन विभिन्न चरणेां के टेस्ट के आधार पर किया गया। एकेएस वि.वि. के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफीसर एम.के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कंपनी ने छात्रों का रिटेन टेस्ट लिया तत्पश्चात साक्षात्कार के बाद छात्र-छात्राओं का चयन कंपनी द्वारा किया गया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में कैम्पस का शानदार रिकाॅर्ड है और अभी तक सभी संकाय के पासआउट छात्रों का चयन कैम्पस के माध्यम से हो चुका है कैम्पस में एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सिविल,बी.टेक.सिविल एवं मैनंजमेंट एमबीए के छात्र शामिल हुए बीटेक सिविल के छात्रों सुनील गौतम,रेाहित कुशवाहा,मोहक खरे,साकेत गुप्ता,गोविन्द कुशवाहा,आदर्श पाण्डेय का चयन 3 लाख पर एनम पर ,एमबीए की छात्राओं मिनी जैन,सीमा त्रिपाठी का चयन एच.आर. के रुप में हुआ इनकी सैलरी 2 लाख चालीस हजार तय की गई ,डिप्लोमा सिविल के चयनित छात्रों सुजीत कुमार पाण्डेय,ज्ञान चंद्र पटेल,आदित्य सिंह की सैलरी एक लाख अस्सी हजार तय हुई है। । छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाऐं दीं हैं।