एकेएस वि.वि. के छात्रों को मिलेंगें रोजगार के मौके
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग तथा म.प्र. की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरिटन सोसाइटी के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते के अंतर्गत एकेएस के समाज कार्य विभाग के छात्र समरिटन संस्था में जाकर प्रशिक्षण एवं व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। साथ ही समरिटन संस्था उपयुक्त छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करायेगी। समरिटन के फादर रौनी वर्गीस एवं एकेएस के प्रति कुलपति डाॅ हर्षवर्धन द्वारा एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर श्री अमित सोनी, डीन डाॅ आर.एन. त्रिपाठी व समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।