सतना। एकेएस वि.वि. के सभागार में मंगलवार को अल्टरनेटिव एक्सन एण्ड पीपुल्स पाॅलिसीज कमीशन पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए आमंत्रित भारत सरकार के प्लानिंग कमीशन के पूर्व सेक्रेटरी डाॅ. कमल तावडी ने व्याख्यान के दौरान कई ज्वलंत मुददों पर बारीकी से प्रकाश डाला और उनके निदान पर भी बातचीत की। एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागार में डाॅ. कमल तावडी (पूर्व आईएएस आॅफीसर एवं प्लानिंग कमीशन के पूर्व सेक्रेटरी) ने कहा भारतवर्ष की विविधता के साथ सामंजस्य बैठाकर ही सभी योजनाओं का स्वरुप तय होगा तभी समाज के अंतिम छोर पर बैठे तबके तक विकास की धारा समभाव से पहुॅचेगी और भारत अगली सदी में विश्व में सरताज बनेगा। अपने पे्ररणास्पद एवं तथ्यात्मक व्याख्यान में उन्होंने भारतवर्ष के तात्कालिक संदर्भों को रेखांकित करते हुए अवश्यंभावी परिवर्तनों पर भी तार्किक प्रकाश डाला। इस मौके पर अपने अनुभव शेयर करते हुए वि.वि के कुलाधिपति श्री वी.पी.सोनी ने कहा कि समाज की दिशा योजनाबद्वता से तय होती है। व्याख्यान के बाद महामंडलेश्वर डाॅ. भूमानंद ने भी सभागार को संबोधित किया।
ये रहे उपस्थित
वि.वि. के सभागार में एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,प्रतिकुलपति द्वय डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ हर्षवर्धन,इंजी.आर.के. श्रीवास्तव,वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी , अमित सोनी, महामंडलेश्वर डाॅ.भूमानंद,डाॅ.पाठक,प्रो.कौशिक मुखर्जी, डाॅ.नीरज वर्मा, डाॅ.नंदराम के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन,डायरेक्टर्स,विभागाध्यक्ष,फैकल्टीज के साथ सैकडों की संख्या में छात्र-छात्राऐं सभागार में उपस्थित रहे।अंत में डाॅ तावडी को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।