19 विद्यार्थियों को मिला चयन का अवसर
वर्ष 2017 के मई माह तक एक वषर््ा मे एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के 1108 विद्यार्थियों ने कैम्पस के माध्यम से देश विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों मे चयन का अवसर प्राप्त किया। इसी कडी में एकेएस वि.वि. में भारतवर्ष की प्रसिद्व पावर लीडर कंपनी कमिंस लिमिटेड ने बृहद मेगा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया कंपनी बृहद स्तर पर डिजाइन,मैन्युफैक्चरिंग,हैण्डलिंग,फिल्ट्रेशन एवं एमीशन सल्यूशन का काय्र करती है। आयोजित कैम्पस मे सतना के अलावा सीधी,सिंगरौली,छतरपुर,शहडोल,उमरिया,कटनी रीवा इत्यादि जिले के विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। इस कैम्पस ड्राइव में मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल,आटोमोबाइल,डिप्लोमा 2017 के पासआउट 70 विद्यार्थियों ने बढचढकर भाग लिया। पूना से आए कंपनी के डीजीएम(एचआर)बिठ्ठल चैधरी ने कैम्पस के बाद कहा कि वि.वि. में सुसंगत एकेडमिक कैम्पस है जहाॅ अध्ययन का बेहतर माहौल है।पर्सनल और टेक्निकल इंटरव्यू के बाद कंपनी ने 19 विद्यार्थियों का चयन किया जिसमें 12 छात्र एकेएस वि.वि. से एवं 7 छात्र विभिन्न अंचलों से चुने गए। इनका चयन डिप्लोमा टेªनी इंजी. के पद के लिए किया गया चयन के बाद इनका सालाना पैकेज एक लाख साठ हजार तय किया गया इसके साथ आवास एवं ट्रान्सपोर्ट फैसिलिटी भी कंपनी द्वारा ही प्रदान की जाएगी।वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने सभी चयनित प्रतिभागियों को भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।