एकेएस वि.वि. के सतना। एकेएस वि.वि. के बी.टेक माइनिंग संकाय फायनल वर्ष के छात्र मो. राहिब ने आठ अंचलों में आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग-2017 (गेट परीक्षा) अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर ली है। मो. राहिब एकेएस वि.वि. से बी.टेक. माइनिंग उत्तीर्ण करने के बाद एम टेक. इंडियन स्कूल आॅफ माइंस, धनबाद (आईएसएम) या आईआईटी.बीएचयू से करेगें। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,इंजी.डीन डा.जी.के. प्रधान ने भविष्य की शुभकामनाऐं दी है। मो. राहिब ने इस उपलब्धि का श्रेय एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के फैकल्टीज के योग्य मार्गदर्शन एवं श्रेष्ट इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस को दिया है।माइनिंग फाइनल ईयर के छात्र ने पास की गेट परीक्षा