सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने एकेडमिक कोर्स से संबंधित वोकेशनल टेªनिग राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संस्थानों में प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के बी.टेक.,सीएस,सेवेन्थ सेमेस्टर के 14 छात्र पाॅच जून से माॅयल लिमि., नागपुर मे टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। माॅयल मे छात्रों को कम्प्यूटर का माइनिंग के क्षेत्र मे क्या उपयोग है इस पर जानकारी मिल रही है। माॅयल, नागपुर मे विद्यार्थी स्टेªटोग्राफी,एसे डाटाबेस,सरफेस जनरेशन, क्रास सैक्सनिंग,इकोनाॅमिकल वैल्युएशन,प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट,एण्ड प्लानिंग, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, सैप, नेटवर्क मैनेजमेंट आदि की टेªनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ एवं समस्त शिक्षकों का टेªनिंग मे छात्रों के चयन के लिए सराहनीय योगदान रहा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों की टेªनिंग 28 जून तक चलेगी। छात्रों को वोकेशनल टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जो उन्हे रोजगार के मौके प्रदान करने मे अहम रोल अदा करेगा।