b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170610-044817_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170610-044818_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170610-044950_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170610-044951_1.jpg
छः महीने की प्रोजेक्ट ट्रेनिंग जुलाई से प्रारंभ होकर दिसम्बर तक चलेगी
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग की दो छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल सेन्टर फाॅर सेल साइंस के लिए किया गया है । बी.टेक. बायोटेक की छात्रा प्रीति पटेल, वैज्ञानिक ए.मजूमदार के मार्गदर्शन में और रागिनी त्रिपाठी डाॅ शैलजा सिंह के मार्गदर्शन मे प्रोजेक्ट ट्रेनिग करेंगी। गौरतलब है कि यह टेªनिंग छः माह तक चलनी है। वि.वि. की होनहार छात्राओं को वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे एवं विभाग के फैकल्टीज ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।