b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170608-061126_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170608-061130_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना और प्रिज्म सीमेंट सतना के अधिकारियों की मीटिंग के पश्चात् सतना सीमेंट में कार्यरत् कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रिज्म सीमेंट के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियांे को सम्बोधित करते हुए प्रो. जी. सी. मिश्रा ने इस तीन माह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने इसे विंध्य ही नहीं पूरे म.प्र में अनूठी पहल बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय यहाॅ प्रशिक्षण देकर गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने कहा कि उद्योगजगत एवं एकेडमिक जगत के बीच इस तरह के कार्यक्रम दोनो पक्षों के लिए उपयोगी हैं। भविष्य में भी उद्योग जगत के साथ एकेएस विश्वविद्यालय इस तरह के साझे पाठ्यक्रम एवं टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित करता रहेगा। विश्वविद्यालय के उच्च श्रेणी के तकनीकी ज्ञान से सीमेंट फैकल्टी के कर्मचारियों की दक्षता एवं क्षमता में वृद्धि होने की संभावना है। प्रिज्म सीमेन्ट के सीनियर प्रेसीडेंट श्री स्वाईन ने कहा कि इसके पूर्व हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित कर्मचारियों की कार्यपद्धति में बहुत परिवर्तन आया है। सीनियर प्रेसीडेंट श्री एम. के. झा ने कहा किं कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी तैयारी के साथ आकर कक्षाओं में पूरे मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए। वे कक्षाओं में विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर के सामने प्रश्न पूछते रहे जिससे उनको तकनीकी ज्ञान भी विकसित होगा एवं फैकल्टी में विकसित नई कार्य पद्धति बढ़ेगी जिससे फैकल्टी अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में अपनी क्षमता एवं गुणवत्ता के आधार पर प्रिज्म सीमेंट सतना बहुत ऊंचे स्थान एवं क्रम पर है। हम देश में प्रथम क्रम पर आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। इसी संदर्भ में हमारे कर्मचारियों का यह प्रशिक्षण काफी सहयोगी रहेगा।कार्यक्रम मे डाॅ0 पी.के. बनिक, ओ.एस.डी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं इंजीनियरिंग डीन डाॅ0 जी. के. प्रधान तथा प्रिज्म सीमेंट की और से वाइस प्रेसीडेंट एन रास, राजेश कुमार, तथा जी.एम., एच.आर. आर. सी. यादव उपस्थित रहे।