सतना। एमएससी, हार्टीकल्चर (मास्टर्स डिग्री) के लिए एकेएस वि.वि. की बीएससी,एग्री. (आनर्स) आठवें सेमेस्टर की छात्रा काॅची शिल्पा रेडडी का चयन अमेरिका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी मे हुआ है शिल्पा एम.एस.सी.,(हार्टीकल्चर) मास्टर्स मे ‘‘लैण्ड स्केप अर्किटेक्चर‘‘ पाठयक्रम का अध्ययन करेगीं। इनका चयन जीआरई एवं इंटरनेशनल इंग्लिश लैग्वेज टेस्टिंग सिस्टम की परीक्षा में क्वालीफाय करने के बाद किया गया है। एकेएस वि.वि. की होनहार छात्रा ने बीएससी,एग्रीकल्चर (आनर्स) ने 6 माह गाॅव मे रहकर कृषि कार्य का भी प्रशिक्षण लिया है बीएससी,(एग्री.) की गत वर्ष उत्तीर्ण छात्रा पारुल सिंह, इग्लैंड मे अध्ययनरत हैं वि.वि. का एक और छात्र जर्मनी में अध्ययन करने जा रहा है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक ने काॅची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। काॅची ने एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली का आभार मानते हुए भविष्य मे रिसर्च करके वापस आकर भारतवर्ष की सेवा करने का सपना सॅजोेया हैं। काॅची ने अपनी सफलता का श्रेय वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड पाठ्यक्रम, एकेएस वि.वि. के बेहतरीन फैकल्टीज के सुयोग्य मार्गदर्शन एवं अपने सहपाठियों की प्रेरणा को दिया है। काॅची की हायर सेकेन्डरी श्री चैतन्य जूनियर काॅलेज, आंध्रप्रदेश से एव हाईस्कूल केशव माॅडल काॅलेज से हुई है। इनके पिता काॅची गोपाल रेडडी, पेशे से आंध्रप्रदेश मे रोड ट्रान्सपोर्ट के कर्मचारी हैं और माॅ काॅची इंदिरा गृहणी हैं। काॅची ने बताया कि वि.वि. में अध्ययन के दौरान उन्हे सभी का भरपूर सहयोग मिला जिससे वह यह मुकाम पा सकीं।