b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170503-054429_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170503-054431_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170503-054432_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170503-054434_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170503-054436_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170503-054438_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170503-054439_1.jpg
गीत-संगीत के सिलसिले के पहले किया गया अतिथि सम्मान
सीनियर्स सम्मानसे हुए भावविभोर -जूनियर्स ने यादों को बनाया यादगार
एकेएस वि.वि. मे एग्रीकल्चर संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य फेयरवेल पार्टी दी। अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने पुष्प गुच्छ देकर किया। विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत मे मिस्टर फेयरवेल सूरज गुप्ता और मिस फयरवेल तेजस्वनी पवार चुनी गई।इन्हे ताज से नवाजा गया और तालियों से शानदार और खास होने का एहसास कराया गया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एग्रीकल्चर संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।