b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170420-054633_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170420-054634_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170420-054636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170420-054638_1.jpg
एकेएस वि.वि. में म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ.आलोक कुमार जैन,वैज्ञानिक डाॅ.राहुल द्विवेदी,तकनीकी स्टाॅफ राजकुमार मिश्र एवं अरविन्द ने सारगर्भित लेक्चर देकर रेस्पाइरेबल डस्ट सेम्पलर से छात्रों को जागरुक किया और पीएप.10, वीएम 25, सल्फर डाईआॅक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड का स्तर चेक किया। छात्रों को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा निदेशित वायु प्रदूषण स्टेण्डर्ड के बारे में भी बताया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि वि.वि. के स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के छात्रों को बोर्ड की प्रयोगशाला मे जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण की विस्तृत जानकारी एवं टेªनिग के अवसर मिलेंगें। इस मौके पर एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी,एग्रोनाॅमी, बीटेक एग्रीकल्चर टेक्नाॅलाजी और बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी सुमन पटेल एवं नीलाद्री शेखर राॅय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना द्वारा एयर पाल्यूशन माॅनीटरिंग एवं एनालिसिस विषय पर हैण्डस आॅन टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जिससे छात्र-छात्राओं के नाॅलेज में अभिवृद्वि हुई।