हिन्दू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित श्री रामनवमी शोभा यात्रा में एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी भी शामिल होंगे। इस बावत जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने बताया कि श्री रामनवमी के पावन पर्व पर एकेएस वि.वि. के समस्त संकाय के फैकल्टीज तन्मयता से शामिल होंगे। गौरतलब है कि श्री रामनवमी शोभा यात्रा सतना मे 5 अप्रैल को नियत है एकेएस वि.वि. परिवार ने शहरवासियों को रामनवमी की शुभकामनायें देते हुए सभी के मंगल की कामना की है उल्लेखनीय है कि इस मौके पर वि. वि. द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर भव्य झाॅकी निकालकर इन्हे संरक्षित रखने का संदेश दिया जाएगा।
एमएसडब्ल्यू विभाग में सोशल मीट-10 अप्रैल को होना है आयोजन