एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा राष्ट्र ऋषि एवं भारत रत्न नाना जी देशमुख की पुण्य तिथि में आयोजित “राष्ट्रीय स्तर के ग्रामोदय मेले“ में उल्लेखनीय सहभागिता दर्ज कराई है। इस राष्ट्रीय मेले में मध्यप्रदेश एवं केन्द्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास की उपलब्धियों के स्टालों में एकेएस वि.वि. के स्टाल विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा और इसकी प्रशंसा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अतिरिक्त राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्रीमती अर्चना चिटनिस, दीनदयाल शोध संस्थान श्री अतुल जैन(डीआरआई प्रधान महासचिव), श्री अभय महाजन (डीआरआई संगठन सचिव), श्री अनिल जायसवाल (डीआरआई प्रशासनिक अधिकारी) एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, आयुक्त, कलेक्टर सतना आदि द्वारा की गई।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में एकेएस वि.वि. में कृषि संकाय के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण शोध कार्य संपादित हो रहे है। इसी क्रम में जैविक खेती, जल संरक्षण एवं फसल तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर इस अवसर पर आकर्षक माॅडल भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये। प्रदर्शनी में एकेएस वि.वि. के अनुसंधान के उपरांत 165 से. मी. से अधिक लम्बी नरेन्द्र शिवानी एवं नरेन्द्र शिशिर प्रजाति की लौकियों को देखकर आमजन आश्चर्यचकित रह गये। इस चार दिवसीय मेले में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विभिन्न केन्द्रीय मंत्रीगण एवं राज्यमंत्रीगणों को विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति से अवगत कराया एवं इस अवसर पर बिहार के राजयपाल माननीय श्री रामनाथ कोविन्द, भारत सरकार के मंत्री श्री गिरिराज सिंह, (राज्य मंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय) , बुन्देलखण्ड विकास प्रधिकरण अध्यक्ष डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया आदि का सम्मान स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. एस.एस. तोमर, भूमानन्द सरस्वती, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. महेन्द्र तिवारी एवं अभिषेक सिंह आदि का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त हुआ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना