उत्पादन संयत्र और महत्वपूर्ण मशीनी प्रक्रियाओं के बारे मे जाना
एकेएस वि. वि. के मैकेनिकल इंजी के छाात्रों ने यूनिवर्सल केबल्स लिमिटेड सतना की इंडस्ट्रियल विजिट की । इस दौरान ऋषी शर्मा, लोकेश अग्रवाल एवं विनीत सक्सेना (महाप्रबंधक यूसीएल) के मार्गदर्शन में छात्रों ने उत्पादन इकाई में प्रयोग होने वाली उत्पादन संयत्र,महत्वपूर्ण मशीनी प्रक्रियाओं एवं यूसीएल के विभिन्न उत्पादों के बारे में गहन सार्थक एवं तकनीकी जानकारियां प्राप्त कीं। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी आलोक रंजन ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना