b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170216-051608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170216-051610_1.jpg
‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने के बाद एकेएस वि. वि. ने कई राष्ट्रीय प्रतिस्र्पधाओं में सहभागिता दर्ज करायी है। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की पुरूष खो-खेा टीम 22 से 28 फरवरी तक विद्यासागर यूनिवर्सिटी मिद्नापुर बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगें । स्र्पाेट्स आफीसर सुनील पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वि. वि. के कुलपति पी.के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा ,सीमा द्ववेदी की उपस्थित में चयन स्र्पधा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरूष खो-खेा टीम में चयनित छात्र ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाएगें। वि. वि. के पदाधिकारियों एवं खेल प्रसाशन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उम्दा खेल प्रर्दशन की कामना की है।