b2ap3_thumbnail_unnamed_20170215-101946_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में कार्यरत् फैकल्टी डाॅ. अश्विनी ए. वाउ का रिसर्च पेपर ”इवैल्यूवेशन आॅफ फाइटो रैमिडिएशन पोटेन्शियल आॅफ धतूरा इनआग्सिया विथ रिफरेन्स टू फोर हैवी मैटल्स रेडियम, लेड , निकेल, क्रोमियम” विषय पर आधारित शोधपत्र इेटरनेशनल जर्नल करंेट एन्वायरमेन्ट इंजीनियरिंग के वोल्यूम 4 नं 3 के जनवरी 2017 में प्रकाशित हुआ है। डाॅ. अश्विनी ने बताया कि यह जर्नल बेन्थम साइंस पब्लिसर्स बीजिंग चाइना द्वारा मासिक प्रकाशित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि यह शोध पत्र हाइलाइटेड आर्टिकल फ्लाॅयर के लिए चयनित किया गया है। इसे एज्यूकेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी जारी किया गया है। यह शोध पत्र प्लाण्ट बाॅयोटेक्नाॅलाजी और एन्वायरमेन्टल बाॅयोटेक्नाॅलाजी पर आधारित है। जिसका उदद्ेश्य वनस्पति की मदद् से औद्योगिक प्रदूषित मृदा के प्रदूषण कारको का जैविक उपचार करना है।