एकेएस विश्वविद्यालय के मैंनेजमेंट संकाय के एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने यूनिवर्सल केबल लिमिटेड की इन्डस्ट्रियल विजिट की। इस दौरान छात्रों ने (जी.एम. एच.आर.) विनीत सक्सेना एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के निर्देशन में गुणवत्ता नीति, केबल प्रोडक्शन ले आउट, एच.आर. पाॅलिसी, कम्परेटिव इन्डस्ट्रियल रिलेशन एवं टेक्निकल एक्टिविटी एवं प्रोडक्शन एक्टिविटी के बारे में टेक्निकल हेड एवं प्रोडक्शन हेड से तकनीकी जानकारियां हासिल की। इस दौरान एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से (वाइस प्रेसिडेन्ट एच.आर.) सुधीर जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में छात्रों का सहयोग करेगें। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी श्वेता सिंह ने किया।