b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170208-095450_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170208-095451_1.jpg

ए.के.एस. विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नाॅलाजी द्वारा बेसिक आॅफ रिमोट सेन्सिंग जीआईएस (जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम) एंड जीएनएस (ग्लोबल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम) विषय पर आॅनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम आईआईआरएस (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ रिमोट सेन्सिंग )देहरादून के तत्वावधान में प्रदान किया गया। इस दोरान 77 प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पी. के. बनिक ,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव , डाॅ. आर. एस. पाठक, की उपस्थित उल्लेखनीय रही।आॅनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान आईआईआरएस के डायरेक्टर डाॅ ए सन्थिल कुमार, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सरनाम सिंह ने बी.टेक.एग्रीकल्चर, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बी.टेक. सिविल, बी.टेक. माइनिंग के 200 विद्यार्थियों को आॅनलाइन ट्रेनिंग दी। इस टेªनिंग प्रोग्राम में बेसिक प्रिंिसपल आॅफ रिमोट सेन्सिंग, अर्थ आॅब्जर्वेशन सेन्सर्स एण्ड प्लेटफार्म, स्पेक्टरल सिग्नेचर आॅफ डिफरेन्ट लैण्ड कवर फीचर एण्ड विजुअल इमेज इंटरपें्रटेशन, माइक्रो रिमोट सेन्सिंग ,पृथ्वी की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक स्थिति ,रिमोट सेंसिंग क्या है, ये कैसे काम करती है एवं इसरो द्वारा लांच किये हुए सेटेलाइट्स तथा उनसे मिलने वाले छायाचित्रों की जानकारी के माध्यम से उनको पढ़कर कैसे पृथ्वी की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक स्थिति का जायजा लिया जा सकता हैैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना