एकेएस विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विभाग के एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर के छाात्रों ने बाबूपुर भिलाई जेपी प्लांट की इण्डस्ट्रियल विजिट की । इस दौरान जेपी प्लांट के एस. आर. गोस्वामी (ए.जी.एम) के सुपरवीजन में छात्रों ने प्रोडक्सन ले-आउट , इण्डस्ट्रियल रिलेशन, लेबर लाॅ, सेफ्टी, टाइम मैनेजमेंट (एसएपी) तथा गुणवत्ता नीति के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर प्लांट द्वारा सम्बन्धित अघिकारियों द्वारा दिए गए। छात्रों द्वारा पूछें गए प्रश्नो के स्तर को देखकर अधिकारी काफी संतुष्ट थें । छात्रों के भविष्य के लिए प्लांट अधिकारियों द्वारा आगामी ं इण्डस्ट्रियल विजिट का स्वागत किया गया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी एवं फैकल्टी विजय प्रकाश चतुर्वेदी ने किया ।