b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170201-055757_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170201-055758_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170201-055800_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के विद्यर्थियों ने अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत चन्द्राशय वृöाश्रम की विजिट की । छात्रों ने संस्था के प्रबंधक रमेश त्रिपाठी से संस्था के कार्यो एवं उदद्ेश्यों के बारें में जानकारी प्राप्त की एवं वहां रह रहे वृö जनों से सुख-सुविधाओं,खान-पान एवं क्रियाकलापों पर भी चर्चा की। संस्था के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में संस्था में 34 बुुजुर्गजन है जिसमें 25 पुरूष व 9 महिलाएं है। इनकी देखभाल के लिए संस्था में 19 स्टाफ कार्यरत् है।संस्था में 60 वर्ष से अधिक के समाज के ऐसे व्यक्ति रहते है जो किसी न किसी वजह से अपना घर छोड़कर नितांत अकेले रहते हैं। बुर्जुगों से बात करने पर पता चला कि उन्हे यहां किसी तरह की समस्या नही है। विजिट में एकेएस वि. वि. के साथ राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के समाजकार्य विभाग के विद्यार्थी भी शामिल हुए।