b2ap3_thumbnail_unnamed_20170125-064306_1.jpg

एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा मंगलवार को एन कम्प्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ट्रेनर आशीष कुशवाहा ने विद्यार्थियों को एन कम्यूटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एन कम्प्यूटिंग एक डेक्सटाॅप वर्चुलाइजेशन कम्पनी है जो विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर मैन्युफैक्चर करती है। इन्होंने वर्तमान समय में एन कम्प्यूटिंग के इस्तेमाल एवं एन कम्प्यूटिंग द्वारा एक सीपीयू से कई कम्प्यूटरों को कैसे कनेक्ट करते हैं एन कम्प्यूटिंग कांफिगर करना, डेटा ट्रांसफर करना, सेंट्रलाइज स्टोरेज के साथ मल्टी यूजर एनवायरमेंट सपोर्ट सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस विभाग की फैकल्टीज के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना