एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के विद्यर्थियों ने अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सतना सेवा भारती मातृछाया की विजिट की । विजिट के दौरान संस्था के अध्यक्ष असीम बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विछले 7 वर्षो से इस क्षेत्र मे कार्यरत् है इसका उदद्ेश्य ऐसे बच्चों को संरक्षण प्रदान करना है जो अनाथ, परित्याग या अपने परिजनों से बिछड़े हुए हो, ऐसे बच्चों को परिजनों तक पहुंचाना या न मिलने पर दत्तक निर्मुत्त कराना संस्था का कार्य है। वर्तमान में यहां 10 बच्चे पंजीकृत है। जिसमें 5 बालक और 5 बालिकाएं है। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभाग के अध्यापको द्वारा किया गया।