एकेएस वि.वि. सभागार में यातायात के नियमों को लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों ने छात्रों से सार्थक संवाद किया। वि.वि. के छात्रों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ तथा उसके पश्चात यातायात प्रभारी सुभाषचन्द्र बघेल ने यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला व सुरक्षित चलने के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की । गौरतलब है कि 9 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है इसी के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा ममता पाण्डेय, सतना महापौर सीताराम यादव, सीएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, डीएसपी यातायात वर्षा सोनकर,, सिविल लाइन थाना राघवेन्द्र द्विवेदी, टीआई सिटी कोतवाली इन्द्रेस त्रिपाठी कोलगवां टीआई गौर सुभाषचन्द्र बघेल यातायात प्रभारी के साथ एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,, राजीव सोनी, पंकज उरमलिया उपस्थित रहे। सीताराम यादव सीएसपी सतना ने साइबर क्राइम पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जागरुक किया, कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने यातायात अधिकारियों से आग्रह किया कि वि.वि. परिसर के समीप वि.वि. के छात्रों के लिये अभियान चलायें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना