b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170112-063848_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170112-063851_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170112-063853_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170112-063854_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170112-063855_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170112-063856_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170112-063857_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय मे हो रहे कैम्पस का शानदार रिकार्ड जारी है और विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में चयन का अवसर प्राप्त करते हुए अपने कॅरियर के सपने को साकार कर रहे है। इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के छात्रों के लिए प्रतिष्ठत टायर बनाने वाली कम्पनी मेट्रो टायर्स प्रा.लि. नोयडा ने कैम्पस का आयोजन किया। एकेएसयू के प्रतिभावान छात्रों ने कैम्पस के दौरान प्रजेन्टेशन मे जाना कि मेट्रो टायर्स टायर मेंकिंग के क्षेत्र में बडा नाम है। यह1.40 मिलियन डालर की कम्पनी है जो प्रतिदिन 2 लाख टायर का उत्पादन करती है।कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के एम.बी.ए, बीबीए के विद्यार्थियो मे 4 ने चयन का अवसर प्राप्त किया। अस्सिटेंट मैनेजर पद के लिये चयनित छात्रों को 3.50 एवं सेल्स एक्जक्यूटिव पद के लिए चयन 2.60 सेलरी पैकेज पर एनम पर हुआ। राहुल सिंह,भागवत मिश्रा,रामरमन जड़िया,वैभव श्रीवास्तव के चयन पर वि.वि. प्रबंधन के साथ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह ने भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना