अपनी ख्याति अनुरूप ट्रेनिंग को एकैडमिक का विशिष्ठ हिस्सा मानने वाले एकेएस वि. वि. द्वारा नियमित रूप से वि. वि. की फैकल्टी प्रतिभाओं को माइनिंग के विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य करने एवं अनुभव शेयर करने के लिए भेजा जाता है जिससे इण्डस्ट्री की वर्तमान जरूरतों के बारे में प्रगतिशील नजरिया तय होता है।
इसी कड़ी में एकऐस विश्वविद्यालय द्वारा एनएमडीसी, किरन्दौल काम्पलेक्स (बैलाडीला छत्तीसगढ़) में ”सेफ प्रैक्टिस इन ब्लास्टिंग एण्ड हैण्डलिंग आॅफ एक्सप्लोसिव” विषय पर तीन दिवसीय सत्र का बेहद् सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन एनएमडीसी, किरन्दौल काम्पलेक्स के महाप्रबंधक विनय कुमार द्वारा किया गया एवं संचालन एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता विषय विशेषज्ञ प्रो. एस. जयन्तु (आईआईटी राउरकेला) ने प्रशिक्षणार्थियों को ब्लास्टिंग एवं सेफ्टी पर विस्तृत जानकारी दी। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा लगातार तीसरी बार बैलाडीला में आयोजित किया गया। एकेएस वि.वि. निरन्तर विभिन्न संस्थानों में सफलतापूर्वक अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
तीन दिवसीय सत्र का परिणाम यह रहा कि यहां उपस्थित जनों ने एकेएस वि. वि. की इस पहल की खुलेदिल से प्रसंसा की और वि. वि. द्वारा किए जा रहे कार्यो और उनके परिणामों के लिए शुभकामनाएं भी दी। गौरतलब है कि एकेएस के विभिन्न संकायों की इसी तरह की ट्रेनिंग प्रक्रिया नियमित चलती रहती है और यहां छात्र इण्डस्ट्री की वर्तमान जरूरतों के हिसाब से दक्ष हो रहे है। इसी का परिणाम है कि वि. वि. के पासआउट विद्यार्थियों का शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट में चयन हुआ है और भविष्य में विभिन्न संकायों के ट्रेनिंग प्रोग्राम भी नियत है जो दक्षता संवर्धन की दिशा में अहम साबित होते है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना