b2ap3_thumbnail_17b309c6-c00f-41ae-84ba-c9de85d2671b.jpgb2ap3_thumbnail_223c4292-ad5c-46d8-803d-5ceff660335b.jpgb2ap3_thumbnail_3706ef67-117d-485a-b102-b627301e806c.jpgसतना-आई.आई.टी. खड़गपुर में आयोजित टेक-फेस्ट क्षितिज-2016 में एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने आई.सी. ईंजन कार माॅडल प्रेजेन्ट करके एक बड़ा सम्मान हासिल किया है। आई.आई.टी. खड़गपुर में एकेएस वि.वि. के होनहार बी.टेक. मैकेनिकल चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों अंकित सिंह, रजनीश पटेल, शिवम डांगे ने मैकेनिकल ई.डी.एम. में प्रजेन्टेशन दिया । तीनो छात्रों ने उपस्थित विद्वत्जनो को अपने कार्य से प्रभावित किया और सर्टिफिकेट के हकदार बने । टेक-फेस्ट क्षितिज-2016 में सहभागिता और उत्कृष्ट प्रर्दशन पर वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष पंकज श्राीवास्तव एवं समस्त संकायों के फैकल्टीज ने छात्रों को उज्जवल शुभकामनाएं दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना